सोलनःजिला सोलन केउपमंडलनालागढ़ में बीजेपी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में किए गए जनहित के कार्यों के बारे में बताया गया.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला सोलन भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने पहले तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी और प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महामारी के दौर में सिर्फ भ्रम फैलाने के अलावा जमीनी स्तर पर कोई भी अहम कार्य नहीं किया.
'कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सजग'
जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सजग है और यही कारण है कि सीएम जयराम ठाकुर ने विधान सभा सत्र को रद्द कर सभी कार्यक्रम स्थगित किए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि दिवाली के बाद हिमाचल में कोरोना ने जोर पकड़ लिया है और सरकार ने समारोह में पचास लोगों के होने का नियम लागू किया है जिसका सभी पालन करें. दो गज की दूरी जरूरी रखे, मास्क का प्रयोग करें.