सोलन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर (PM Modi security lapse case) सियासत लगातार जारी है. हिमाचल में बीजेपी की ओर से पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. विश्राम गृह सोलन परिसर में भी बीजेपी मंडल ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़तीं नजर आईं. लोगों ने मास्क तो पहन रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया (Solan BJP violate Covid rules) गया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की पंजाब में हुई सुरक्षा चूक मामले में (PM Modi security lapse case) हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कोरोना नियमों का भी पालन किया जा रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, पंजाब सरकार की नाकामी है. मदन ठाकुर ने कहा कि अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो उससे पीएम की जान को भी खतरा हो सकता था.