सोलनःनौणी विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान एबीवीपी ने कुलपति डॉ. परविंदर कौशल पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. एबीवीपी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से कुलपति को हटाने की मांग की है.
जानकारी देते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक पवन शर्मा ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सोलन के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल जिन पर पिछले कई समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इन पर किसी भी प्रकार की जांच अथवा कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. उनकी प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है और तमाम यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी रिकॉर्ड एक ही बार जब्त करने और उच्च स्तरीय जांच करवाने की आवश्यकता है.
पवन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि डॉ. परविंदर कौशल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि विश्वविद्यालय को भ्रष्ट आचरण से बचाया जा सके. इसके अलावा ये भी आग्रह कहा है कि डॉ. कौशल को कुलपति के पद से मुक्त किया जाए और प्रशासनिक शक्तियां वापस लेकर जांच शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश सरकार के खिलाफ भी एबीबीपी उग्र आंदोलन करेगी.
वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में राजनीति के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं हो पाया है. प्रदेश भर के लगभग सभी विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की भारी कमी होने के कारण इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी बातों को लेकर सरकार के खिलाफ एबीवीपी आंदोलन छेड़ने वाली है.
पवन ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय में छात्रों के शोषण को बंद किया जाए. देश में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा चुकी है, मेडिकल महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचे को तुरंत सुधारा जाए. वहीं, एबीबीपी ने छात्र संघ चुनाव जो काफी समय से बंद पड़े हैं. उन्हें बहाल करने की मांग की की है.