हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार काम और विकास करे, समाजसेवा के क्षेत्र में राजनीतिक दल न करें दखलंदाजी: सरबजीत सिंह बॉबी - सरबजीत सिंह बॉबी

राजधानी शिमला के बाद सोलन में रोटी बैंक की शुरुआत (Roti Bank in Solan) करने के सिलसिले में ऑल माइटी संस्था के संस्थापक और समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने 3 से 4 स्कूलों में बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो उन्हें लंगर आईजीएमसी में नहीं चलाने दे रहे थे, वो अब इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सरबजीत बॉबी ने कहा कि सरकार काम करे (sarbjeet bobby attacks on himachal government) और विकास करे, लेकिन जो लोग समाजसेवा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं उन्हें तंग न किया जाए.

social worker sarbjeet singh bobby
समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी.

By

Published : Sep 13, 2022, 12:03 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में रोटी बैंक (Roti Bank at IGMC Shimla) शुरू करने वाले ऑल माइटी संस्था के संस्थापक और समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोटी बैंक की मुहिम को सोलन में चलाने के लिए 3 से 4 स्कूलों में शेयर हैपिनेस मुद्दे को लेकर बच्चों से बात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों से समाजसेवा करने के लिए आगे रहने की बात की. वहीं, इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रेरणा दी कि शिमला में जिस तरह से 30 हजा से ज्यादा बच्चे रोटी बैंक में अपना सहयोग दे रहे हैं, उसी तरह सोलन में (Roti Bank in Solan) भी बच्चे इसको लेकर आगे आएं.

सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि सोलन में भी लंगर व्यवस्था चल रही है, लेकिन ये बड़े स्तर पर चले इसको लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी अस्पताल में बीते कुछ समय से राजनीतिक दखलंदाजी के चलते उनकी बिजली पानी की सप्लाई काट दी गई है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो उन्हें लंगर आईजीएमसी में नहीं चलाने दे रहे थे, वो अब इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी. (वीडियो)

सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि सरकार काम करे और विकास (sarbjeet bobby attacks on himachal government) करे, लेकिन जो लोग समाजसेवा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं उन्हें तंग न किया जाए. बॉबी ने इस दौरान नाम लिए बिना ही आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज (IGMC MS Dr. Janak Raj) को भी घेरने का प्रयास किया. बॉबी ने कहा कि वे किसी भी पार्टी से सम्बंध नहीं रखते हैं. वो 2014 से आईजीएमसी में लंगर लगाते आये हैं, लेकिन अब पिछले 2-3 सालों से कुछ राजनीतिक लोग उनकी इस समाजसेवा में दखलंदाजी कर रहे हैं.

बॉबी ने कहा कि राजनीतिक दबाव में आकर उनकी बिजली पानी तो काट दी है, लेकिन उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं. इसी तर्ज पर वो पूरे हिमाचल में लंगर व्यवस्था करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अभी पानी के टैंकर बाहर से आईजीएमसी में मंगवाने पड़ रहे हैं. वहीं, जनरेटर से बिजली व्यवस्था वहां पर की गई है, जहां करीब 3000 मरीजों तीमारदारों को लंगर व्यवस्था दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अब बच्चों में समाजसेवा की प्रेरणा आए, इसको लेकर अब वो प्रदेश के स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके बारे में जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details