शिमलाः हिमाचल में पिछले दो दिन से गर्जना के साथ बारिश हो रही है. बुधवार को राजधानी शिमला में दिन भर तेज गर्जना के साथ बारिश हुई. इस दौरान माल्याण के धोबी घाट में अचानक आसमानी बिजली गिरी और देखते ही देखते एक पेड़ धराशायी हो गया.
गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जिस जगह आसामानी बिजली गिरी उस जगह कई मकान भी थे. गनीमत रही की ये बिजली मकानों पर नहीं गिरी. मकानों पर बिजली गिरने से भारी नुकसान हो सकता था. वहीं, किसी ने घर की छत से मोबाइल कैमरे से पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को तूफान-कड़कती आसमानी बिजली और बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले दिनों शिमला के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. वहीं, आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.