सोलनःजिलासोलन में कोरोना से एक और मौत हो गई है. इस मामले की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है. वहीं,प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का आंकड़ा 5 हजार की संख्या पार कर चुका है. सोलन में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना से छठी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति करीब 75 वर्षीय था और नालागढ़ पंजेहेरा का रहने वाला था. सोमवार को सीने में दर्द और बुखार होने के चलते उसे नालागढ़ अस्पताल लाया गया था. अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐतिहातन उसका कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1,274 पहुंच गया है और एक्टिव मामले 465 हैं. कोरोना वायरस से 764 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 39 लोग अबतक जिला से इलाज के लिए बाहर जा चुके हैं.