हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 981 - सोलन कोरोना मामले

सोलन में कोरोना पॉजिटिव के सोमवार को 6 नए मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना का आंकड़ा 981 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में कोरोना के एक्टिव मामले 361 पहुंच चुके हैं.

six new corona positive cases in solan
फोटो फाइल

By

Published : Aug 17, 2020, 6:36 PM IST

सोलनः प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है. हाल ही में सोलन में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि बीते दिन पेंडिंग 10 सैंपल में से आज 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज आये 10 मामलों में 2 मामले नालागढ़ से सामने आए है, जोकि हाल ही में बाहरी राज्य से लौटे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं,4 मामले परवाणु से सामने आए है जोकि डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर पॉजिटव पाए गए है और होम क्वारंटाइन थे. डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए 6 मामलों में से जिला में कोरोना का आंकड़ा 981 पहुंच चुका है.

वहीं, जिला में कोरोना के एक्टिव मामले 361 पहुंच चुके हैं. गुप्ता ने कहा कि जिला में इस समय स्वास्थ्य विभाग ने करीब 2000 लोगों को निगरानी में रखा है. जिनके बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग जानकारी ले रहा है. गुप्ता ने बताया कि जिला से रोजाना 200-300 सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है.

ये भी पढ़ेंःनूरपुर में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 125

ABOUT THE AUTHOR

...view details