सोलनः जिला सोलन में पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी है. शुक्रवार को बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने अफीम के साथ एक प्रवासी को गिरफ्तार किया है. युवक के पास मौजूद किट बैग में से 209 ग्राम अफीम बरामद हुई.
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बरोटीवाला के हुड्डा हाउसिंग कॉलोनी में एक युवक को अफीम के साथ दबोचा है. एसआईयू टीम ने बरोटीवाला के हिमुडा हाउसिंग कॉलोनी के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान एक पैदल युवक एसआईयू की टीम को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया.