सोलन: दो बहनों के मिलन का प्रतीक मां शूलिनी मेले के अंतिम दिन हजारों लोगों ने मेले में शिरकत की. इसी बीच विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम व योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियों के साथ- साथ नाबार्ड द्वारा प्रायोजित विभिन्न विकास खंडों से आए स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए.
शूलिनी मेले में ठोडो खेल ने बांधा समां, विभिन्न मंडलों और विभागों ने लगाई प्रदर्शनी - नाबार्ड
दो बहनों के मिलन का प्रतीक मां शूलिनी मेले के अंतिम दिन हजारों लोगों ने मेले में शिरकत की. इसी बीच विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम व योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां लगाई गई.
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही . प्रदर्शनियों में आईटीआई के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बने मॉडल शामिल थे. इसके अलावा डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यागिकी व वानिकी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश स्टेट विधुत बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा कई प्रकार के मॉडल बनाकर लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई.
शूलिनी मेले में सस्ते व हाथ निर्मित घरेलू सामान के लिए क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्वयं सहायता समूह व विभिन्न समूह ने महिलाओं के द्वारा घर में तैयार बेग, आचार, हल्दी, औषधीय दवाई, जुमर की ब्रिकी की. मेले के तीसरे दिन पारंपरिक ठोडो खेल का आयोजन युवा सेवा व खेल विभाग द्वारा किया था, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे.