हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में 550वें प्रकाशोत्सव की धूम, मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने गड़खल गुरुद्वारा में नवाया शीश - गुरूमति समागम के शुभ अवसर

सोलन जिला के गड़खल स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर स्थानीय कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

Guru nanak dev ji 550th birth anniversary

By

Published : Nov 12, 2019, 6:25 PM IST

सोलनः देशभर में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश में भी जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन और नगर कीर्तन किए जा रहे हैं. इस अवसर पर सोलन में भी प्रकाशपर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.

प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारों को फूलों और दीपमालाओं के साथ सजाया गया है और यहां लगातार कीर्तन का भी आयोजन हुआ. सोलन शहर के सपरून गुरुद्वारा, अप्पर बाजार गुरुद्वारा, चंबाघाट गुरुद्वारा व अन्य गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस मौके पर रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बुधवार को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के गड़खल स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव एवं 81वें गुरूमति समागम के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत कर एक नए युग की शुरुआत की और सामाजिक कुरीतियों का विरोध कर समाज को नई सोच और दिशा दी.

डॉ. सैजल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच की बुराई को समाप्त करने और और साझेपन के प्रतीक के रूप में लंगर की शुरुआत की. लंगर के माध्यम से उन्होंने सभी को प्राणीमात्र की एकरूपता का सन्देश दिया. उन्होंने इस अवसर पर श्री गुरु सिंह द्वारा में शीश नवाया और सभी के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें- 550वीं गुरु नानक जयंती आज, देश-विदेश तक गुरुपर्व की रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details