ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शॉट सर्किट से बेकरी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर बुझाई आग - Fire in Solan

शहर के पुराने बस स्टैंड में बहुत पुरानी बेकरी की दुकान कुमार बेकर्स में शॉट सर्किट से आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Short circuit caused fire in bakers shop at solan city
सोलन शहर में लगी आग.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 2:28 PM IST

सोलन: शहर में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा होने से बच गया, हुआ यूं कि शहर के पुराने बस स्टैंड में बहुत पुरानी बेकरी की दुकान कुमार बेकर्स में शॉट सर्किट होने से आग लग गई. शॉट सर्किट होने से दुकान में रखे ओवन में तेज धमाका हो गया, जिस कारण ये हादसा हुआ है.

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजाराम बागटा ने बताया की उन्हें सुबह साढ़े आठ बचे उन्हें सूचना मिली की पुराने बस स्टैंड में कुमार बेकर्स की दुकान में आग लग गई. दमकल विभाग की 2 गाड़ियां एकदम से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि दमकल विभाग त्योहारी सीजन के चलते लगातार शहर में मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए जागरूक कर रहा है, क्योंकि हर बार त्योहारों के सीजन में आगजनी की समस्याएं सामने आती हैं.

Last Updated : Oct 21, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details