सोलन:कोरोना संकट के बीच करीब 5 माह के बाद आज से मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खुल चुके हैं. लंबे इंतजार के बाद आज भक्तों को शक्तिपीठों के दर्शन करने का मिल रहे हैं. सुबह से ही भक्तों का आना-जाना मंदिरों में लगा हुआ है, लेकिन सावधानियों का भी मंदिर परिसर में पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
मंदिर में एक समय में सिर्फ दो व्यक्तियों को ही प्रवेश मिल पा रहा है. मां शूलिनी मंदिर में भी भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है. वहीं, डीसी केसी चमन ने भी मंदिर में शीश नवाकर जिला में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर मां शूलिनी से आशीर्वाद मांगा है और सभी की रक्षा की प्रार्थना की है.
डीसी केसी चमन ने बताया कि कोरोना वायरस के बीच कुछ शर्तों के साथ करीब 5 माह के बाद हिमाचल में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खुल चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को मंदिर के द्वार, दीवारें, धार्मिक पुस्तकें मूर्तियां को छूने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से छोटे बच्चों का मंदिरों को प्रवेश करना वर्जित है.