हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में 31 गो सदन में 4600 आवारा पशुओं को दिया गया आश्रय, फिर भी सड़कों पर घूम रहा गोवंश - पशुपालन विभाग सोलन

सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को ठिकाना मुहैया कराने के लिए हिमाचल सरकार प्रयासरत है. इसके बावजूद सोलन जिले में गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. पिछले एक साल में पशुपालन विभाग सोलन ने करीब साढ़े 12 सौ आवारा पशुओं को गोअभ्यारण भेजा है. जिले में संचालित हो रहे 31 गो सदनों में करीब 4600 पशुओं को रखा गया है.

cow sanctuary in Solan
सोलन में सड़कों पर घूम रहे गोवंश.

By

Published : Mar 14, 2022, 1:32 PM IST

सोलन:सोलन सड़कों से गोवंश हटाने के सरकार के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. शहर की सड़कों पर कई गोवंश घूमते नजर आ रहे हैं. गोवंशों की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. हालांकि आवारा पशुओं को एक आवास मिले इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. वहीं, सड़कों पर गोवंश ना रहे इसके लिए भी सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं.

अगर, जिला सोलन की बात की जाए तो जिला सोलन में पिछले 1 साल में पशुपालन विभाग ने करीब साढ़े 12 सौ आवारा पशुओं को एनएच से सटे गांव और स्टेट हाई-वे से उठाकर गोअभ्यारण में भेजा है. पशुपालन विभाग सोलन (Animal Husbandry Department Solan) के उपनिदेशक डॉ. बीबी गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में 31 ऐसे गो सदन हैं जिन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है. इन 31 गो सदनों में करीब 4600 ऐसे पशु हैं जिन्हें सड़कों से उठाकर लाया गया है. उन्होंने बताया कि हर साल पशुपालन विभाग द्वारा यह मुहिम चलाई जाती है कि इन आवारा पशुओं को एक आवास मिल सके.

सोलन में सड़कों पर घूम रहे गोवंश.

उन्होंने कहा कि बद्दी में गोअभ्यारण्य (cow sanctuary in baddi) खुला है जहां पर निराश्रित पशु जिन्हें सड़कों पर छोड़ा जाता है उन्हें रखा गया है. इस अभ्यारण्य को एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग सड़कों पर इन पशुओं को ना छोड़ें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी आवारा पशु मुक्त हिमाचल का सपना देख रही है. ऐसे में जिला सोलन को भी आवारा पशु मुक्त करने के लिए वह लोग विभाग का और सरकार का साथ दें ताकि सड़कों पर गोवंश ना रहे.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर: विपक्ष ने पूछा आखिर पूर्व सैनिकों ने किस लिए जताया आभार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details