हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Shardiya Navratri 2022: शूलिनी मंदिर में भक्तों का लगा तांता, धनीराम शांडिल ने भी की पूजा अर्चना

आज शारदीय नवरात्रि 2022 का पहला दिन (Shardiya Navratri 2022) है. शक्तिपीठों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के शूलिनी मंदिर में भी भक्त मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोलन सदर विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल शूलिनी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना (Dhani Ram Shandil in Shoolini Temple) की.

Shardiya Navratri 2022
शारदीय नवरात्रि 2022

By

Published : Sep 26, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 1:54 PM IST

सोलन:शारदीय नवरात्रि 2022 का आज पहला दिन (Shardiya Navratri 2022) है. ऐसे में देश के साथ-साथ प्रदेश में भी शक्तिपीठों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं, जिला सोलन के अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी के मंदिर में भी सुबह करीब 5:00 बजे से भक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे (Shardiya Navratri celebration in Shoolini Temple) हैं और सुख शांति की कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोलन सदर विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल शूलिनी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए पूजा अर्चना (Dhani Ram Shandil in Shoolini Temple) की.

इस मौके पर धनीराम शांडिल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रों का सनातन धर्म में अलग महत्व है. जब भी शारदीय नवरात्रि आते हैं तो शुभ कार्यों का आयोजन शुरू होता है, चाहे वह घर बनाने की बात हो, शादियों की बात हो या फिर कोई अन्य कार्यों की. उन्होंने कहा कि मां शूलिनी सोलन (Shoolini Temple Solan) और प्रदेश वासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें ऐसी कामना की गई है.

वीडियो.

शूलिनी मंदिर में माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि कोरोना काल में 2 साल तक वे माता के दर्शन व पूजा-अर्चना बेहतर ढंग से नहीं कर पा रहे थे, लेकिन इस साल माता की दया दृष्टि से कोरोना संक्रमण के मामलों में भी गिरावट आई है. वहीं, लोग मंदिर में आकर अच्छे से माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. उन्होंने माता से कामना की है की प्रदेश भर में सुख शांति हो लोगों का जीवन सही ढंग से व्यतीत हो और महामारी के खात्मे को लेकर भी मां से प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2022: जानिए पहले दिन कैसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, इन मंत्रों का जरूर करें उच्चारण

Last Updated : Sep 26, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details