सोलन: पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार (Sex racket exposed in private hotel in Chail ) करने का मामला सामने आया है. सोलन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल में दबिश दी, जहां पर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.
एसपी वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर पुलिस ने करीब 10:00 बजे रात को नगाली चायल में रेड (Sex racket in solan) की, जहां पर उन्होंने पंजाब और हरियाणा के करीब 12-13 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, होटल मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.