हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चायल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सोलन पुलिस ने पंजाब-हरियाणा के युवक और युवतियों को किया गिरफ्तार

सोलन पुलिस की टीम ने कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल में दबिश देकर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश (Sex racket exposed in private hotel in Chail ) किया है. एसपी वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि (SP Solan on sex racket) की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब और हरियाणा के करीब 12-13 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prostitution in private hotels in Solan
सोलन में निजी होटल में देह व्यापार.

By

Published : Mar 6, 2022, 11:59 AM IST

सोलन: पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार (Sex racket exposed in private hotel in Chail ) करने का मामला सामने आया है. सोलन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल में दबिश दी, जहां पर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

एसपी वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर पुलिस ने करीब 10:00 बजे रात को नगाली चायल में रेड (Sex racket in solan) की, जहां पर उन्होंने पंजाब और हरियाणा के करीब 12-13 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, होटल मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, पुलिस ने अंडर सेक्शन 3 प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच (SP Solan on sex racket) कर रही है कि आखिर कब से यहां पर इस तरह का व्यापार (Solan police arrested boys and girls) चल रहा है.

ये भी पढ़ें:कालाअंब में युवती की हत्या मामले में निजी फर्म का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details