सोलनः प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस अपना कहर ढा रहा है. जिला सोलन इन दिनों हिमाचल प्रदेश का कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. जिला में अब तक 800 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को भी जिला सोलन में कोरोना के 7 नए मामले आए हैं. इनमें से जिला मेंं बाहरी राज्य से लौटे लोग और सीधे संपर्क में आने से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि अब जिला में ज्यादातर मामले कोरोना संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने से बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज आए 7 नए मामलों में 2 लोग बाहरी राज्यों से लौटे हैं, 2 लोग खांसी जुखाम और बुखार के लक्षण पाए जाने पर संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 3 लोग सीधे कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
डॉ. गुप्ता ने बताया कि इन मामलों में से एक मामला सोलन में यूनिवर्सिटी का है, जो बाहरी राज्य से लौटा व्यक्ति का है. एक मामला अर्की से है जो कि कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आया था. वहीं, 3 मामले नालागढ़ और 2 मामले बद्दी क्षेत्र के हैं.