सोलन: शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पवन गुप्ता का आज रविवार को निधन हो गया. पिछले दो दिनों से वे चंडीगढ़ के फोर्टिज अस्पताल में उपचाराधीन थे. पवन गुप्ता न केवल भाजपा नेता थे बल्कि एक बड़े समाजसेवी भी थे. उनके निधन से सोलन शहर में शोक की लहर है. वहीं, वे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के भी करीबी माने जाते थे.
जानकारी के मुताबिक करीब 2-3 दिन पहले उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई थी उसके बाद उन्हें उपचार के लिए चंडीगढ़ के फोर्टिज अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं, आज उनका निधन हो गया है. पवन गुप्ता द बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष थे. उन्हें पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का करीबी माना जाता था.
उन्होंने करीब 40 साल से भाजपा पार्टी के लिए काम किया है. शिमला संसदीय क्षेत्र में पवन गुप्ता एक बड़ा नाम भाजपा के लिए था, कोई भी बड़ी रैली सोलन में करवानी हो तो उसके लिए पवन गुप्ता को सबसे पहले भाजपा हाईकमान द्वारा चुना जाता था, लेकिन उनके निधन के बाद अब भाजपा के साथ-साथ पूरे शहर में शोक की लहर छा चुकी है.