सोलन: लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला सोलन के 557 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर चुनाव पार्टियां भेज दी गई है. जिला सोलन के पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में इस बार कुल 3,88,498 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कही है.
जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि जिला सोलन में कुल 557 पोलिंग बूथ हैं. इसमें पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में 64 पोलिंग बूथ अर्बन में हैं. जबकि रूरल पोलिंग बूथों की संख्या 493 है. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों के लिए चंबाघाट में अलग से पोलिंग बूथ स्थापित किया गया है. यहां कुल 9 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला सोलन में 8 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जोकि शैडो एरिया में हैं. जहां इंटरनेट काम नहीं करता है. उन्होंने बताया कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र में 6 तथा कसौली निर्वाचन क्षेत्र में 2 शैडो एरिया हैं जोकि इंटरनेट की दुनिया से अलग है.