हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ में 11 से 14 अप्रैल तक चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव, एसडीएम ने की ये अपील - Solan latest news

उपमंडल नालागढ़ में 11 से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव मनाया जाएगा. महेंद्र पाल गुर्जर ने पंचायती राज संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला मंडलों और युवक मंडलों से भी अपील की कि वे महामारी के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करें. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें.

covid-19-vaccination-festival-to-be-celebrated-from-11-to-14-april
फोटो

By

Published : Apr 10, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:09 PM IST

नालागढ़ःउपमंडल नालागढ़ में 11 से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव मनाया जाएगा. इस अभियान के तहत 45 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा. यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने मीडिया को संबोधित करते हुए दी.

अफवाहों पर न दें ध्यान

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम और इस संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए मीडिया ने कोरोना योद्धा के रूप में अपना फर्ज अदा किया है. महेंद्र पाल गुर्जर ने पंचायती राज संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला मंडलों और युवक मंडलों से भी अपील की कि वे महामारी के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करें. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें. टीका महामारी को रोकने का एक मात्र उपाय है और हमें इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

वीडियो

'हमारा दायित्व निभाएं' अभियान

एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए उपमंडल प्रशासन की ओर से "हमारा दायित्व निभाएं" नामक अभियान चलाया जा रहा है. बच्चे इस अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अपने माता-पिता को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें. उसके पश्चात उन्हें टीका लगवाते हुए सेल्फी खींचकर अपने नाम व पते सहित व्हाट्सएप नंबर 9882137324 पर भेजे दें.

सेल्फी भेजने वाले सभी बच्चों को एक विशेष ड्रा में शामिल किया जाएगा. जिसमें एक प्रतिभागी को प्रशासन की ओर से 11000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि इस मुहिम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशासन की ओर से कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ. केडी जसल, विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े मीडिया कर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details