हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SOLAN: राजस्थान नंबर की गाड़ी पर लिखा था MLA, टोल देने से किया मना, कर्मचारी के साथ की हाथापाई - परवाणु टोल प्लाजा पर हाथापाई

सोलन के परवाणु टोल प्लाजा पर बीती शाम राजस्थान नंबर की गाड़ी जिस पर विधायक लिखा था. उसमें सवार लोगों ने टोल प्लाजा पर जमकर दादागिरी दिखाई. वहीं, ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिस गाड़ी में आरोपी सवार थे उस गाड़ी पर विधायक लिखा था.

Scuffle between people of Rajasthan and employee of Parwanoo toll plaza
फोटो.

By

Published : Aug 28, 2021, 8:29 PM IST

सोलन: जिला सोलन के परवाणु टोल प्लाजा पर बीती शाम राजस्थान नंबर की गाड़ी जिस पर विधायक लिखा था. उसमें सवार लोगों ने टोल प्लाजा पर जमकर दादागिरी दिखाई. वहीं, ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिस गाड़ी में आरोपी सवार थे उस गाड़ी पर विधायक लिखा था.

टोल प्लाजा के कर्मचारी ब्रिज मोहन ने बताया कि चंद रुपयों के लिए गाड़ी में सवार लोगों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. टोल प्लाजा के कर्मचारी ब्रिज मोहन ने बताया कि गाड़ी में सवार लोगों ने टोल प्लाजा पर वाहन नहीं रोका और वहां से बिना पैसे दिए भागने लगे. जिस पर उन्हें रोका गया तो वह गाली-गलौज करने लगे.

वहीं, घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी में सवार लोग टोल प्लाजा कर्मचारियों से बहस कर रहे हैं और इसी बीच टोल प्लाजा कर्मचारी डंडा ले कर आ गया और उसने भी गाड़ी पर डंडा दे मारा.

वीडियो.

वहीं, वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी स्थिति को संभालने की बेहद कोशिश की, लेकिन आरोपी बहसबाजी करते रहे. इस घटना की सूचना पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणु योगेश रोलटा ने बताया कि परवाणु टोल प्लाजा का मामला उनके ध्यान में आया था, बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था.

ये भी पढ़ें-वन विभाग का स्पेशल प्रोजेक्ट बताएगा हिमाचल में डेढ़ लाख करोड़ की संपदा का ए-टू-जेड: राकेश पठानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details