हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आग से झुलसी युवती की IGMC में तीन महीने बाद मौत, सेनिटाइज किए हाथों से जलाया था चूल्हा - युवती की दर्दनाक मौत

आईजीएमसी में लंबे इलाज के बाद सोलन की एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. युवती करीब तीन महीने पहले सेनिटाइज किए हाथों से चूल्हा जलाने के दौरान हादसे का शिकार हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

solan girl died in igmc
solan girl died in igmc

By

Published : Aug 11, 2020, 4:47 PM IST

सोलन: शिमला के आईजीएमसी में लंबे इलाज के बाद कंडाघाट की एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले युवती ने सेनिटाइज किए हाथों से चूल्हा जला रही थी, लेकिन चूल्हा जलने पर हाथों पर लगे सेनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल ने आग पकड़ ली और युवती उसमें झुलस गई.

मृतका की पहचान दया (20) पुत्री स्वर्गीय हीरानंद निवासी कंडाघाट, सोलन के रूप में हुई है. मुख्य आरक्षी उमेश पाल ने बताया कि मृतका ने बीते 24 अप्रैल को घर पर आग जलाने से पहले अपने हाथों को सेनिटाइज किया था.

जैसे ही युवती ने चूल्हे में आग जलाने की कोशिश की तो आग इसके कपड़ों में लग गई. युवती को इलाज के लिए सीएचसी कंडाघाट लाया गया. जहां से उसे सोलन रेफर किया गया था और सोलन से उसे इलाज के लिए उसी दिन आईजीएसी शिमला रेफर किया गया, लेकिन सोमवार देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-कमरऊ में नायब तहसीलदार और पटवारी कोरोना पॉजिटिव, तहसील बंद

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 16वीं मौत, 78 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details