सोलन:कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने और केस कम (corona cases in himachal) होने के बाद हिमाचल में कई प्रकार की छूट दी गई हैं. आज से पहली से आठवीं तक के स्कूलों की (school open in hp) शुरुआत हो गई है. एक हफ्ता पहले कक्षा 9 से 12वीं तक की शुरुआत हुई थी. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं. प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर फिलहाल रोक रहेगी.
वहीं, बात अगर जिला सोलन की करें तो यहां आज से पहली से आठवीं कक्षा तक के (school reopen in solan) स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से एक ओर अभिभावक भी खुश हैं, दूसरी ओर में छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छात्रों को स्कूलों में एंट्री दी गई है. हाथों को सेनिटाइज करने के पश्चात ही छात्रों को कक्षा में भेजा गया. फेस मास्क भी जरूरी है.