हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन के स्कूलों में लौटी रौनक, पहले दिन 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे पहुंचे विद्यालय - हिमाचल में कोरोना केस

सोलन में आज से पहली से आठवीं कक्षा तक के (school reopen in solan) स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से एक ओर अभिभावक भी खुश हैं, दूसरी ओर में छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं.

school-reopen-in-solan-himachal-pradesh
सोलन के स्कूलों में लौटी रौनक

By

Published : Feb 17, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 12:50 PM IST

सोलन:कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने और केस कम (corona cases in himachal) होने के बाद हिमाचल में कई प्रकार की छूट दी गई हैं. आज से पहली से आठवीं तक के स्कूलों की (school open in hp) शुरुआत हो गई है. एक हफ्ता पहले कक्षा 9 से 12वीं तक की शुरुआत हुई थी. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं. प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर फिलहाल रोक रहेगी.

वहीं, बात अगर जिला सोलन की करें तो यहां आज से पहली से आठवीं कक्षा तक के (school reopen in solan) स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से एक ओर अभिभावक भी खुश हैं, दूसरी ओर में छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छात्रों को स्कूलों में एंट्री दी गई है. हाथों को सेनिटाइज करने के पश्चात ही छात्रों को कक्षा में भेजा गया. फेस मास्क भी जरूरी है.

सोलन में खुले स्कूल

छात्रा श्वेता शर्मा, प्राची कंवर, कोमल का कहना है कि स्कूल खुलने से अच्छा महसूस कर रहे हैं. बच्चों का साफ कहना है कि ऑनलाइन क्लास में थोड़ी-बहुत दिक्कतें आती हैं. कई बार तो कुछ चीजों को समझने में काफी समय लग जाता है. ऐसे में अब स्कूल खुलने से राहत मिली है.

वहीं, गर्ल्स स्कूल सोलन की प्रिंसिपल लक्ष्मी श्याम ने बताया कि पहले दिन 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे पहुंचे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानियां बरती जा रही है. एसओपी का पालन किया जा रहा है. स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में खुले पहली से 8वीं तक के स्कूल, हमीरपुर में बच्चों में दिखा उत्साह

Last Updated : Feb 17, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details