कसौली/सोलन:प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते अब स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना के वैरिएंट में बदलाव की आशंका जताई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 8 सैंपल (Send 8 samples from Solan to Delhi) केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली से जीनोम स्टडी के लिए भेजे गए हैं. दिल्ली प्रयोगशाला भेजे इन सैंपलों की करीब 15 दिन बाद रिपोर्ट आएगी. उसके बाद ही नए वैरिएंट का खुलासा हो सकेगा .जानकारी के मुताबिक यह सैंपल रैंडम आधार पर भेजे गए हैं.
ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी:हालांकि ,इससे पहले 23 मई को जीनोम स्टडी के लिए भेजे सैंपलों में ऑमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसको लेकर विभाग को आशंका है कि यह नया वैरिएंट हो सकता है. सोलन में RTPCR पॉजिटिव आने वाले लोगों के सैंपल मई में जीनोम स्टडी के लिए भेजे गए थे. इस स्टडी की रिपोर्ट बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची तो उसमें कुछ सैंपलों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया.