हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ सोलन के ठोडो मैदान में विशाल कार्यक्रम, पुनीत खुराना बांधेंगे समां - soloan thodo field

युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर धामिर्क आयोजनों के साथ जुड़ने के उद्देश्य से जिला में तीसरी बार शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन 26 सितंबर को किया जा रहा है.

विजय पूरी

By

Published : Sep 25, 2019, 2:54 PM IST

सोलन: युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर धामिर्क आयोजनों के साथ जुड़ने और उन्हे प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला में तीसरी बार शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन 26 सितंबर को किया जा रहा है.

बता दें कि ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन पंजाबी महासभा सोलन द्वारा 26 सितंबर को किया जा रहा है. जिसमें विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना द्वारा साई बाबा का गुणगान किया जाएगा.

वीडियो

पंजाबी महासभा के प्रधान विजय पूरी ने बताया कि पिछले कई सालों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किये जाते है. जिसमें से एक कार्य पिछले तीन सालों से 'रहमत ए साई' के नाम से आयोजित किया जा रहा है.

विजय पूरी ने बताया कि इस साल साई संध्या में विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना साई संध्या में समां बांधने वाले है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एंटी टेरीरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details