सोलन/कसौली:कालका-शिमला एनएच पांच पर कोटी के समीप विशालकाय पत्थर सड़क के (Rock fell on Kalka Shimla NH) बीचोंबीच गिर गया. गनीमत यह रही कि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. चट्टान को सड़क से हटाने के लिए हाइड्रो ड्रिल मशीनें लगाई गई हैं. वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. वहीं, देर रात हुई बारिश के दौरान भी कई जगहों पर पहाड़ियों से पत्थर व मलबा सड़क पर आया है.
जानकारी के अनुसार हाईवे पर अचानक पहाड़ से एक बड़ी चट्टान आकर सड़क (Rock fell on Kalka Shimla NH) पर गिर गई. जिस समय यह चट्टान गिरी उस वक्त हाईवे पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. यह क्षेत्र अधिक संवदेनशील है और रविवार को भी कई स्थानों पर पत्थर गिरने से वाहन बाल बाल बचे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरलेन निर्माता कंपनी को हाईवे सुचारू करने के निर्देश दिए.
बता दें कि बीते दो दिन लगातार हुई बारिश के (heavy rain in Solan) कारण हाईवे पर सनवारा, रेल ओवर ब्रिज, जाबली, दत्यार व अन्य जगहों पर सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं. इससे वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे पहले भी कालका-शिमला एनएच पर कई बार पहाड़ी दरक चुकी है. बारिश के बाद गिरे पत्थरों से अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों को दत्यार के समीप वनवे ट्रैफिक चलने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उधर, फोरलेन निर्माता कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर सिंह ने बताया कि दत्यार व कोटी के बीच एक बड़ा पत्थर (Rock fell on Kalka Shimla NH) सड़क पर आकर गिरा है. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. टीम को पत्थर हटाने के निर्देश दे दिए हैं. सुरक्षा को लेकर हाईवे पर दत्यार से कोटी के बीच सड़क को वनवे चलाया गया है. सनवारा, दत्यार, रेल फ्लाईओवर के बीच पहाड़ से पत्थरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, अन्य जगहों पर भी पहाड़ पर अटके हुए पत्थर अचानक हाईवे पर गिर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट