सोलन:प्रदेश सरकार ने सता में आते ही बड़े-बड़े वादे किए थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, लेकिन आज भी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रदेश में अभी कई गांव के लोग सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सरकार की बात की जाए तो कांग्रेस हो या बीजेपी हमेशा ही लोगों को सिर्फ चुनाव के समय झूठा दिलासा दिया जाता है.
जिला के अर्की में अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर लोगों को सड़क न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. यहां के कुछ क्षेत्रों में आज भी मरीजों को कई किलो मीटर दूर पालकी में बिठाकर सड़क तक पहुंचाया जाता है. बुजुर्ग हो या गर्भवती, इमरजेंसी में पालकी से मरीजों को अस्पताल पहुंचाना लोगों के लिए मजबूरी बन गया है.
प्रदेश सरकार भले ही लोगों को सड़क सुविधा देने के हजार दावे कर रही हो, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां करती है. अर्की निर्वाचन क्षेत्र की बखालग पंचायत के गांव उपरली बागी और निचली बागी के करीब 150 लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. इस कारण गांव में बीमार होने वाले व्यक्ति को आज भी लोग मिलकर पालकी में अस्पताल पहुंचा रहे हैं.
वहीं, मधुमेह की गंभीर बीमारी से पीड़ित 64 वर्षीय अर्की के बखालग में उपरली बागी निवासी श्यामलाल जब चलने में असमर्थ हुए तो, सड़क सुविधा न होने से लोगों ने उन्हें पालकी में बैठाकर लगभग एक किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाया. इसके बाद मरीज को वाहन से अस्पताल पहुंचा गया.
प्रदेश में जयराम की सरकार है और अर्की विधानसभा से इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विधायक हैं, लेकिन फिर भी क्षेत्र का विकास ना हो पाना लोगों की समस्याओं का एक और मुसीबत है. लोगों की मानें तो सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की दोनों ही चुनाव के दिनों में सिर्फ दिलासे देते हैं.
मरीजों को पालकी में उठाकर लाना पड़ता है अस्पताल