कसौली/सोलन:धर्मपुर से कसौली की ओर जा रही एक गाड़ी अचानक सड़क के नीचे से गुजर रहे कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर जा गिरी. हादसे में तीन लोगों को चोटें आईं हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया है.
वहीं, धर्मपुर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार यह हादसा करीब देर रात नौ बजे हुआ है जब चंडीगढ़ से कसौली जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही गाड़ी धर्मपुर-कसौली रोड पर धर्मपुर से एक किलोमीटर आगे पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट नीचे से गुजर रहे हाईवे पर जा गिरी.