कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर तीन ट्रकों के (Road accident in Solan) लेदर गर्म होने से स्टेयरिंग फेल हो गए. इसके चलते ट्रक एक दूसरे से टक्करा गए. जबकि एक ट्रक बस के पिछली ओर टकरा गया. इससे (Three Truck And Bus Collision In Parwanoo ) बस में सवार एक महिला को हल्की चोटें आई हैं, जिसे तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया. जहां पर महिला का उपचार चला हुआ है. हादसे के बाद टीटीआर में करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. वहीं, सूचना के बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार तीनों ट्रक और बस शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान सेब से लदा एक ट्रक का लेदर गर्म हो गया. इससे उतराई में ट्रक की ब्रेक नहीं लगी और आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई. ऐसा होने पर दूसरे ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया. इसके बाद दोनों ट्रक सड़क पर ही खड़े हो गए. थोड़ी देर बाद फिर शिमला से चंडीगढ़ जा रहे ट्रक की ब्रेक फेल हुई और ये ट्रक एक बस के पिछली ओर टकराने के बाद पहाड़ी से जाकर टकरा गया.