हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road accident in Solan: तेज रफ्तार टिप्पर ने जीप को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर शेड में जा गिरी जीप

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर (Accident on Kalka Shimla Highway) सोलन में सनवारा के समीप एक टिप्पर ने जीप को टक्कर मार (Tipper Hit The Jeep in solan) दी. जिसके बाद जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक शेड पर जा गिरी. जीप में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं. वहीं, टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा दत्यार के समीप पकड़ लिया गया. धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि की है.

Road accident in Solan
सोलन में सड़क हादसा

By

Published : Jan 8, 2022, 5:41 PM IST

सोलन/कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक सड़क हादसा (Road accident in Solan) पेश आया है. सनवारा के समीप एक टिप्पर ने जीप को टक्कर मार दी (Tipper Hit The Jeep in solan) जिसके बाद जीप सड़क से नीच एक शेड के ऊपर जा गिरी. हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से भाग फरार हो गया, जिसे पुलिस ने दत्यार के पास धर दबोचा. हादसा शनिवार दोपहर बाद का है.

गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ तो उस समय टीन के शेड में कोई व्यक्ति नहीं था. वहीं, जीप में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. ऐसे में यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. जानकारी के अनुसाार हाईवे पर सनवारा के समीप कालका की ओर जा रही जीप को पीछे से आ रहे टिप्पर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर से (Tipper Hit The Jeep in solan) लगी कि जीप चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और जीप सड़क से निचे बने एक शेड पर जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से जीप में स्वार तीन लोगों को निकाला गया.

वीडियो.

वहीं, इसी बीच (Accident on Kalka Shimla Highway) टिप्पर चालक मौके से वाहन लेकर कालका की ओर फरार हो गया. जिसकी जानकारी धर्मपुर पुलिस को दी गई और पुलिस द्वारा (Dharampur Police Station) हाईवे पर नाका लगाया गया. जिसके बाद पुलिस ने टिप्पर को दत्यार के समीप पकड़ लिया. पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने टिप्पर चालक को पकड़ लिया है और मामले की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान जीप में सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें : landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details