सोलन:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग लापरवाह होकर भी गाड़ी चलाते हैं. ऐसा ही एक लापरवाही का मामला सोलन शहर का (Road Accident in Solan) है. जहां शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर शमलेच-कुमारहट्टी बाईपास पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क पर चल रही 4 गाड़ियों को हिट (Road Accident in Shamlech Kumarhatti Bypass) किया, जिसमें दो सेब से लदी पिकअप और दो कार हैं.
चार गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त: इस हादसे में चारों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि तीन लोग घायल हुए हैं. गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद टैंकर ड्राइवर और साथ का एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस द्वारातलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार सोलन से कुम्हारहट्टी की ओर जाने वाली गाड़ियों टनल से होकर गुजरती है, लेकिन वहां काम के चलते टनल को बंद किया गया था. जिससे दोनों और का ट्रैफिक पुराने बाईपास पर ही चल रहा है.
सोलन में तेज रफ्तार टैंकर ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर टैंकर ड्राइवर मौके से फरार:बुधवार को शमलेच से 2 किलोमीटर आगे कुमारहट्टी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही 4 गाड़ियों को टक्कर मार (Tanker hit 4 vehicles in solan) दी. प्रत्यक्षदर्शी व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के मालिक भृगु ने बताया कि सुबह वह अपने माता-पिता को लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे. अभी अपने घर से करीब 2 किलोमीटर ही निकले थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उनके सामने चलने वाली तीन गाड़ियों को हिट कर दिया. उन्होंने अपनी गाड़ी को बचाने की कोशिश की, लेकिन टैंकर ने उनकी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद ड्राइवर फरार हो गया.
जांच में जुटी सोलन पुलिस: घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एक अन्य व्यक्ति राजेश ने कहा कि कुमारहट्टी की ओर से इस तरह का कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिसमें यह बताया गया है कि इन दिनों इस बाईपास पर दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा (Road Accident in himachal) है. इससे भी ड्राइवर को भ्रम हो रहा है. वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, फरार हुए ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Kangra: आर्मी ट्रक और स्कूटी में टक्कर, 1 की मौत, एक घायल