हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ के दत्तोवाल में सड़क हादसा, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

नालागढ़ दत्तोवाल के पास ट्रक और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामल दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

road accident in Nalaghar three people  injured
सड़क हादसा

By

Published : Sep 5, 2020, 3:36 PM IST

सोलनः अनलॉक शुरू होने के साथ ही प्रदेश में सुड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं. नालागढ़ दत्तोवाल के नजदीक विद्युत उप केंद्र के साथ देर रात सड़क हादसा हुआ. हादसे में कार और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने हरियाणा निवासी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तकरीबन 12 बजे स्वारघाट की तरफ से नालागढ़ एक कार गलत दिशा में आ रही थी, जोकि सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गई. वहीं, कार चालक की पहचान अनिल कुमार पुत्र सतपाल निवासी रायपुर रानी हरियाणा के रूप में हुई है.

वीडियो.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार चालक व उसके साथ बैठी रिश्तेदार महिला और उसका 12 वर्षीय लड़का भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें पहले उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल लाया गया. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

नालागढ़ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, जब उच्च अधिकारियों ने इस मामले पर बयान लिया गया तो उन्होंने मॉनसून सत्र के शुरू होने का हवाला देते हुए कैमरे पर बयान देने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें:सुबाथू में करीब 250 फीट नीचे लुढ़की कार, CCTV में कैद हुई घटना

ये भी पढ़ेंःनाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details