हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कूटनीति से कदम उठाने की जरूरत, चाइनीज सामान को करना होगा बायकॉट: शांडिल - solan mla

सोलन विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि केंद्र सरकार को भारतीय सेना में सेवाएं देने के दौरान अनुभव के आधार पर सलाह दी कि भारत अपने मित्र देशों को एकत्रित करके चीन को सेट करें. उन्होंने कहा कि देश को चीन का करारा जवाब देकर यह साफ करना होगा कि भारत एक सैन्य शक्ति है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Colonel Dhaniram Shandil
कर्नल धनीराम शांडिल

By

Published : Jun 19, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 9:24 AM IST

सोलन:भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद राजनीति में आये सोलन के विधायक रि. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि चीन द्वारा भारत के खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र पर भारत को मित्र देशों के साथ मिलकर चीन को आइसोलेट करना चाहिए और चीन द्वारा की जा रही हरकतों का कड़ा सबक सिखाना चाहिए.

धनीराम शांडिल ने कहा कि चीन से कोरोना वायरस फैलने के बाद अब चीन भारत के खिलाफ पाकिस्तान और नेपाल को उकसा रहा है और स्वयं भारत की सीमा पर कब्जा करने की कोशिशों में लगा है.

धनीराम शांडिल ने कहा कि केंद्र सरकार को भारतीय सेना में सेवाएं देने के दौरान अनुभव के आधार पर सलाह दी कि भारत अपने मित्र देशों को एकत्रित करके चीन को सेट करें. उन्होंने कहा कि देश को चीन का करारा जवाब देकर यह साफ करना होगा कि भारत एक सैन्य शक्ति है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

वीडियो.

धनीराम शांडिल ने कहा कि जिस तरह से चीन के साथ तनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी हुआ है वह दुखदायी है, निंदनीय है. शहीद हुए सैनिकों को वह नमन करते हैं तथा उन्हें देश के सैनिकों पर गर्व है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में भारतीय सेना सबसे श्रेष्ठ है.

कूटनीति से देना होगा चाइना को जवाब

धनीराम शांडिल ने कहा कि अब हमें कूटनीति के साथ चाइना का बायकॉट करना है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हमें चाइनीज सामान का बहिष्कार करना होगा. वहीं, केंद्र सरकार ने जो भी कॉन्ट्रैक्ट चाइना सरकार के साथ किए हैं उसे भी खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि आज तक के जीवन में सैन्य क्षेत्र में ऐसी घटना सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि युद्ध के कुछ नियम होते हैं यह चाइना को पता होना चाहिए.

वीडियो.

हमारी सैन्य शक्ति युद्ध के लिए भी तैयार, शहादत पाने वाले जाबांज सैनिकों को नमन

धनीराम शांडिल ने कहा कि ये 1962 के समय नहीं है. आज हमारे पास सैन्य शक्ति तैयार है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहकर काम किया है मगर चीन ने जो किया वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अब हमें पूरी तरह से अलर्ट होने की जरूरत है और चीन को अपनी भूल का खमियाजा भुगतना होगा.

हमीरपुर के एक हमारे जांबाज सैनिक ने यहां शहादत पाई है लेकिन मैं समझता हूं कि उनका बलिदान सर्वोच्च है और परिवार सौभाग्याशाली है. ऐसे वीर सपूत को जन्म देने वाले परिवार को वह नमन करते है. साथ ही हम परिवार के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें:आधुनिक तरीके से जंगलों की आग पर पाया जाएगा काबू, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

Last Updated : Jun 19, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details