हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NH 105 पर नालागढ़ से बद्दी टोल बैरियर पर जाम से मिलेगी निजात, 3 घंटे तक भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री - नालागढ़ से बद्दी की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक न्यूज

ट्रैफिक पुलिस नालागढ़ ने एनएच 105 पर पांच बजे से आठ बजे तक नालागढ़ से बद्दी टोल बैरियर तक भारी वाहनों की एक तरफा आवाजाही पर 10 जनवरी से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

restriction of vehicles on nh 5 in solan
ट्रैफिक पुलिस नालागढ़

By

Published : Jan 4, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 5:00 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आए दिन उद्योगपतियों और आमजन को भारी वाहनों की आवाजाही के चलते जाम से जूझना पड़ता है. जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस नालागढ़ ने एनएच 105 पर शाम पांच बजे से आठ बजे तक नालागढ़ से बद्दी टोल बैरियर तक भारी वाहनों की एक तरफा आवाजाही पर 10 जनवरी से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ट्रैफिक पुलिस नालागढ़ इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि सोलन के जिला दंडाधिकारी केसी चमन की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं. निर्धारित रूट पर चलने वाली बसें, आवश्यक सेवाओं के लिए प्रयोग में लाई जा रही गाड़िया, रोगी वाहन, अग्निशमन और कानून व्यवस्था में उपोयग होने वाले वाहनों पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.नो एंट्री के बारे में ट्रक चालकों को रोजाना पैमप्लेट के जरिए जागरूक किया जा रहा है.

वीडियो

रमेश कुमार ने बताया कि ये आदेश 10 जनवरी 2020 से पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे. शनिवार को ट्रैफिक पुलिस नालागढ़ ने भारी वाहन चालकों को आदेशों के बारे में जागरूक भी किया. कोई भी भारी वाहन चालक 10 जनवरी के बाद प्रतिबंधित समय पर नो एंट्री जोन में जाता है तो उसका चालान किया जाएगा


Last Updated : Jan 4, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details