सोलन:बीते मंगलवार को परवाणू के सेक्टर-2 में तिमंजिला इमारत के गिरने (Building collapse in parwanoo) के बाद अब तक तीन घायलों और एक मृतक को बाहर निकाला जा चुका है. इस बीच सिर्फ एक मजदूर, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन (electrician) है और हादसे के दौरान अंदर काम कर रहा था. उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
बचाव दल हर जगह पर 10-10 फीट खोदकर और फिर अंदर कैमरा (camera) डालकर चेक कर रहा है कि आखिर नरेश अंदर है या नहीं. यह भी बता दें कि चार जगहों पर कटिंग की जा चुकी है, जिसके माध्यम से अंदर देखा जा रहा है कि क्या कोई रास्ता है जिससे नरेश को खोज निकाला जा सके.
वहीं, तीसरे दिन के बचाव कार्य में जेसीबी की मदद से अंदर जाने के प्रयास हुए. जिसके लिए एंट्री पर लगे सरियों को निकालकर आगे बढ़ा गया. सुबह सवेरे एसडीएम डॉ. संजीव धीमान (SDM Dr. Sanjeev Dhiman) और तहसीलदार मनमोहन जिष्टू (Tehsildar Manmohan Jistu) मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इस दौरान एक बेसहारा कुत्ता (stray dog) इस बिल्डिंग में अंदर घुस गया जो कुछ देर बाद वापस आ गया. ऐसे में अब इस काम में डॉग स्कॉट (Doug Scott) की मदद भी ली जा सकती है.