हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज (Medical college)एवं अस्पताल में दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहे 15 दिन के नवजात को टांडा(Tanda) ले जाने के लिए एंबुलेंस(Ambulances) नहीं मिली. नवजात के दिल में छेद होने के कारण उपचार के लिए सुबह करीब 11.30 बजे टांडा मेडिकल कॉलेज(Tanda Medical College) के लिए रेफर किया गया, लेकिन रात 7:30 बजे तक नवजात को टांडा ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाई.
मामले की सूचना पर ईटीवी भारत की टीम(ETV BHARAT team) मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद करीब रात 8 बजे एंबुलेंस उपलब्ध हुई, तब कहीं जाकर बच्चे को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया.
नवजात के पिता सुदेश कुमार ने बताया कि उनके बच्चे के दिल में छेद है. ऐसे में बच्चे को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. कई घंटों तक एंबुलेंस नहीं मिल पाने से निराश बच्चे के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधकों को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. पंचायत समिति के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया यदि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन या 108 एंबुलेंस प्रबंधन सक्षम नहीं था, तो पहले ही परिजनों को सूचित कर देना चाहिए था, ताकि अन्य प्रबंध किया जाता.