हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रजनीश किमटा का बीजेपी पर तंज, कहा- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं - शिमला लोकसभा प्रत्याशी

चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी. शिमला लोकसभा कैंडिडेट धनीराम शांडिल गांव-गांव जाकर मांग रहे लोगों से सहयोग.

रजनीश किमटा, कांग्रेस संगठन महासचिव.

By

Published : Apr 11, 2019, 11:37 AM IST

सोलन: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सक्रीय नजर आ रही है. शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल गांव-गांव जाकर लोगों से सहयोग मांग रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को धनीराम शांडिल सोलन जिले के नौणी और आस-पास के इलाकों में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे.

रजनीश किमटा, कांग्रेस संगठन महासचिव.

प्रचार अभियान में शामिल कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक वीरभद्र सिंह चारों कैंडिडेट के नामांकन में शामिल होंगे. इसके बाद सभी लोकसभाओं में प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार करने जाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई अपना सगा नहीं, जिसे भाजपा ने ठगा नहीं. भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की जनता परेशान हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र भी जुमला है.

भाजपा को अपने पिछले घोषणा पत्र की कामयबी का जिक्र करना चाहिए था. लेकिन कामयाबी न होने के चलते उन्होंने घोषणा पत्र को दोहरा दिया है. देश की जनता सब समझती है और इसका जवाब आगामी चुनाव में देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details