हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन पहुंचे राजीव सैजल, युवाओं से की ये अपील - शूलिनी बिजनेस मैनेजमेंट पुरस्कार वितरण समारोह

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि अध्यापकों तथा अभिभावकों द्वारा प्रदत्त नैतिक मूल्यों को (Rajiv Saizal reached Shoolini University Solan) आत्मसात करते हुए देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने यह बातें शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने वहां मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया.

Rajiv Saizal reached Shoolini University Solan
शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन पहुंचे राजीव सैजल

By

Published : Dec 19, 2021, 5:50 PM IST

सोलन:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Rajiv Saizal reached Shoolini University Solan) ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि अध्यापकों तथा अभिभावकों द्वारा प्रदत्त नैतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने यह बातें रविवार को शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही.

डॉ. सैजल ने कहा कि नैतिक मूल्यों के साथ आधुनिक शिक्षा जहां हमें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है, वहीं अपने देश एवं प्रदेश के विकास में ईमानदार भागीदार भी बनाती है. उन्होंने कहा कि सत्य, समर्पण, कर्त्वयनिष्ठा जैसे नैतिक गुण ही युवाओं को बेहतर नागरिक बनाते हैं.

राजीव सैजल ने छात्रों से आग्रह किया कि वह अपने पाठ्यक्रम के (Rajiv Saizal message to students) साथ-साथ नियमित रूप से ऐसी पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें, जो उनके जीवन एवं आर्थिकी पर सकारात्मक प्रभाव डालें. उन्होंने कहा कि एक छात्र का सर्वांगीण विकास दीर्घकाल तक सतत अभ्यास एवं अध्यापकों के मार्गदर्शन में पूर्ण होता है और पूर्ण रूप से सुशिक्षित युवा राष्ट्र की धरोहर हैं.

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें. डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र पर 8016 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि (Smart classes in schools of Himachal) प्रदेश के विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है.

इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बेहतर (Shoolini Business Management depatrmnet Prize Ceremony) शिक्षा प्रदान करने के लिए शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट को बधाई देते हुए आशा जताई कि संस्थान भविष्य में नई उंचाइयां प्राप्त करेगा. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 संकट से बचने के लिए नियम पालन करें और पात्रता अनुसार कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य (Corona cases in Himachal) करवाएं. उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें:कदम आत्मनिर्भरता की ओर: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी गुप्ता का रेस्टोरेंट खोलने का सपना

ABOUT THE AUTHOR

...view details