कसौली/सोलनःप्रदेश में लोगों की विभिन्न समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित हो, इस दिशा में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन कारगर सिद्ध हो रही है. यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने बुधवार को धर्मपुर में विधायक ऐच्छिक निधि के लाभार्थियों को चेक देने के बाद अपने सम्बोधन में कही.
डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्यरत है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 के संकट के इस समय में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, दो व्यक्तियों के मध्य दो गज की दूरी बनाएं रखने और अपने हाथ बार-बार साबुन से धोने अथवा अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है.
इस अवसर पर 14 लाभार्थियों को 2 लाख 69 हजार रुपये की राशि के चेक दिए गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं साथ ही संबन्धित विभागों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए.