हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन बीजेपी का आरोप, नगर निगम के मुद्दे पर कांग्रेस और वामपंथी कर रहे लोगों को गुमराह - solan bjp press conference

सोमवार को नगर निगम के विरोध में 8 पंचायतों के प्रतिनिधि और गांववासियों ने प्रदर्शन किया. इसको लेकर सोलन बीजेपी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें बीजेपी नेता राजेश कश्यप ने कहा कि सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि नगर निगम में गांव का कोई भी हिस्सा शामिल नहीं किया जाएगा.

Rajesh Kashyap
राजेश कश्यप

By

Published : Sep 8, 2020, 7:51 PM IST

सोलन: प्रदेश में जब से जिला सोलन में नगर निगम बनाने की बात चल रही है तब से लेकर ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं कि उन्हें नगर निगम में शामिल न किया जाए. इस मुद्दे को लेकर काफी समय से बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दल भी लोगों के साथ दिख रहे हैं.

वहीं, सोमवार को नगर निगम के विरोध में 8 पंचायतों के प्रतिनिधि और गांववासियों ने प्रदर्शन किया. इसको लेकर सोलन बीजेपी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें बीजेपी नेता राजेश कश्यप ने कहा कि सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि नगर निगम में गांव का कोई भी हिस्सा शामिल नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद वामपंथी और कांग्रेस पार्टी इसको लेकर ग्रामीणों को गुमराह कर अपनी राजनीति कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सरकार ने मेनिफेस्टो में किया था नगर निगम बनाने का ऐलान

राजेश कश्यप ने कहा कि 2017 के चुनाव के मेनिफेस्टो में ही सरकार स्पष्ट कर चुकी थी कि स्वर्ण को नगर निगम बनाया जाना है. इसके बाद अब सरकार अपना वादा पूरा कर चुकी है लेकिन कांग्रेस और अन्य दल लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

बीजेपी नेता राजेश कश्यप ने कहा कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जिले के मंत्री से भी मिले हैं. मुख्यमंत्री और मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है कि यदि गांव का क्षेत्र नगर निगम में शामिल नहीं किया जाना है तो सरकार उसे नगर निगम में शामिल नहीं करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री भी नगर निगम के मुद्दे को लेकर है मौन

राजेश कश्यप ने कहा की ना तो स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और ना ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लोगों को इस तरफ गाइड कर रहे हैं कि नगर निगम बनने से जिला का विकास होगा. उन्होंने कहा कि सब लोग अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हुए हैं.

पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले प्रधान और नेता पर पार्टी करेगी कार्रवाई

राजेश कश्यप ने कहा कि सोमवार जिस तरह से गांव के लोगों ने नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अगर उन लोगों में कोई भी बीजेपी समर्थित प्रधान या नेता शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत ने कराया कोविड टेस्ट, आज दोपहर तक आएगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details