सोलन:भाजपा को सरकार चलाना नहीं आती. इसी कारण महंगाई चरम पर पहुंच चुकी और देश का आम नागरिक दुखी हो गया. यह आरोप कांग्रेस पंजाब के उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने अर्की में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो प्रदेश और देश में अमन शांति थी, लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार सत्ता में आई उसने देश वासियों की महंगाई से कमर तोड़ दी.
भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता: पंजाब उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली - Arki news
भाजपा को सरकार चलाना नहीं आती. इसी कारण महंगाई चरम पर पहुंच गई और आम आदमी दुखी हो गया. यह बात अर्की में चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कही. उन्होंने कहा उपचुनावों में कांग्रेस हर जगह जीत दर्ज करेगी.
आज देश की जनता कांग्रेस कार्यकाल को याद करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ही देश की जनता को इस से निजात दिला सकती. प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश साफ दिखाई दे रहा.कांग्रेस को जिताकर भाजपा सरकार को करारा जवाब आपको देना होगा. कोटली ने कहा कि भाजपा ने महंगाई से निजात दिलाने के लिए बड़े बड़े सपने देश की जनता को दिखाकर छलावा किया. महंगाई तो भाजपा से कम नहीं हुई , लेकिन बेरोज़गारी बढ़ाने में वह ज़रूर कामयाब हो गई. जनता अब जान गई कि महंगाई पर केवल कांग्रेस ही नियंत्रण रख सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल हवाई किले बनाने में माहिर है. उपचुनावों में कांग्रेस को हर जगह जीत मिलेगी.
ये भी पढ़ें :Accident: करसोग में HRTC बस के ब्रेक हुए फेल, ऐसे बची 13 जानें