सोलन:पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में सामने आए अवैध रूप से देह व्यापार मामले में आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन्हें दोपहर बाद कंडाघाट अदालत में पेश किया गया था. जिसके बाद उन्हें जमानत मिल चुकी है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें 5 लड़कियां शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ मात्रा में चिट्टा और चरस के साथ दो शराब की बोतल (सेल इन हरियाणा) भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं, पर्यटन विभाग से भी होटल के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब इस मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा.