हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देह व्यापार के आरोपियों को मिली जमानत, पुलिस ने दबिश के दौरान चायल में निजी होटल से 17 लोगों को किया था गिरफ्तार - Brothel racket busted in chail

पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में सामने आए अवैध रूप से देह व्यापार मामले में आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. बता दें कि शनिवार देर रात सोलन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल नेचर विला में दबिश दी थी जहां पर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया था.

prostitution accused got bail in solan
Brothel racket busted in chail

By

Published : Mar 6, 2022, 6:30 PM IST

सोलन:पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में सामने आए अवैध रूप से देह व्यापार मामले में आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन्हें दोपहर बाद कंडाघाट अदालत में पेश किया गया था. जिसके बाद उन्हें जमानत मिल चुकी है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें 5 लड़कियां शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ मात्रा में चिट्टा और चरस के साथ दो शराब की बोतल (सेल इन हरियाणा) भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं, पर्यटन विभाग से भी होटल के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब इस मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा.

बता दें कि शनिवार देर रात सोलन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल नेचर विला में दबिश दी थी जहां पर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर पुलिस ने शनिवार रात करीब 10:00 बजे नेचर विला होटल नगाली चायल में रेड की, जहां पर उन्होंने पंजाब और हरियाणा के करीब आधा दर्जन लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया था.

वहीं, पुलिस ने इस मामले में अंडर सेक्शन 3 प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है आखिर कब से यहां पर इस तरह का व्यापार चल रहा है.

ये भी पढ़ें-IPL 2022 Schedule: 26 मार्च से IPL का आगाज, कोलकाता व चेन्नई के बीच पहली भिडंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details