सोलन :सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार को सोलन दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते बुधवार को कांग्रेस द्वारा प्रेसवार्ता करके सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ सोलन में घोषणाएं करने आते हैं, लेकिन यहां पर होने वाली घोषणाएं कभी पूरी नहीं होती. प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि सीएम इससे पहले नगर निगम चुनाव के लिए आए थे, उस समय भी कई घोषणाएं सीएम ने की, लेकिन वो अभी तक पूरा नहीं हो पाई हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि शामती बाईपास को लेकर सीएम ने कहा था कि जून माह तक ये ये रोड पूरा करके जनता को समर्पित किया जाएगा, लेकिन अभी तक वो कार्य पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही जितने भी सोलन विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल और ग्राउंड का निर्माण होना था उसके कार्य अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार अगर विकास करना चाहती है तो करे, लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुए कामों को जरूर पूरा करें, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.