सोलन: जिला सोलन में आज यानि बुधवार को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सुजानपुर विधानसभा के विधायक राजेंद्र राणा द्वारा प्रेसवार्ता कर सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली को लेकर सवाल उठाए. बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राणा ने कहा कि योजना के तहत कांग्रेस कार्यकाल में चार दालें लोगों को दी जाती थी, लेकिन अब वो दाल महंगी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में ग्लोबल टेंडर हुआ करते थे. फिर राशन के सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब भाजपा सरकार के राज में लूट मचाकर दलालों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
राणा ने कहा कि भाजपा के एक नेता से ये दाल ली जा रही है, जिसे मार्केट रेट से 04-05 रुपए महंगा खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक और बड़ा घोटाला हो रहा है. जिसके लिए कांग्रेस ये मांग करती है कि इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए. वहीं, डिपो होल्डरों द्वारा भी ये आरोप लगाया जा रहा है कि नमक और दालें घटिया क्वालिटी की आ रही हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019 से ये घोटाला चल रहा है और अभी तक करीब 70 से 80 करोड़ का घोटाला हो चुका है. राणा ने कहा कि पांच से छह ऐसे दुकानदार हैं जिनसे दाल की खरीद की जा रही है. वहीं, इनमें एक पालमपुर का व्यक्ति भी शामिल है.