हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राणा का आरोप: सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में हो रहा करोड़ों का घोटाला, अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही भाजपा - पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन

बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राणा ने कहा कि योजना के तहत कांग्रेस कार्यकाल में चार दालें लोगों को दी जाती थी, लेकिन अब वो दाल महंगी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में ग्लोबल टेंडर हुआ करते थे. फिर राशन के सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब भाजपा सरकार के राज में लूट मचाकर दलालों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

MLA Rajendra Rana in Solan
सोलन में विधायक राजेंद्र राणा का प्रेस वार्ता.

By

Published : May 11, 2022, 6:34 PM IST

सोलन: जिला सोलन में आज यानि बुधवार को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सुजानपुर विधानसभा के विधायक राजेंद्र राणा द्वारा प्रेसवार्ता कर सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली को लेकर सवाल उठाए. बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राणा ने कहा कि योजना के तहत कांग्रेस कार्यकाल में चार दालें लोगों को दी जाती थी, लेकिन अब वो दाल महंगी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में ग्लोबल टेंडर हुआ करते थे. फिर राशन के सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब भाजपा सरकार के राज में लूट मचाकर दलालों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

राणा ने कहा कि भाजपा के एक नेता से ये दाल ली जा रही है, जिसे मार्केट रेट से 04-05 रुपए महंगा खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक और बड़ा घोटाला हो रहा है. जिसके लिए कांग्रेस ये मांग करती है कि इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए. वहीं, डिपो होल्डरों द्वारा भी ये आरोप लगाया जा रहा है कि नमक और दालें घटिया क्वालिटी की आ रही हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019 से ये घोटाला चल रहा है और अभी तक करीब 70 से 80 करोड़ का घोटाला हो चुका है. राणा ने कहा कि पांच से छह ऐसे दुकानदार हैं जिनसे दाल की खरीद की जा रही है. वहीं, इनमें एक पालमपुर का व्यक्ति भी शामिल है.

वीडियो.

वहीं, राजेंद्र राणा ने कहा कि पुलिस भर्ती घोटाला भी इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन 3 दिनों के बाद उसकी जांच चलाई गई. उन्होंने कहा कि इसमें बड़े स्तर पर सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच सीबीआई से करवाने की मांग कांग्रेस कर रही है. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा आई है तब से लेकर घोटाले और धांधली सरेआम हो रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details