हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kushal Jethi on jairam government: कांग्रेस का आरोप: अटल आशीर्वाद योजना में बेबी केयर किट में प्रदेश में हो रहा घोटाला, जयराम सरकार चुप

सोलन में बुधवार को कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी द्वारा अटल आशीर्वाद योजना के तहत (Kushal Jethi in Solan) नवजात शिशु और उनकी माताओं को मिलने वाली बेबी केयर किट में हो रहे (Scam in baby care kit Himachal) घोटाले को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उनके मंत्री और अधिकारियों की मिलीभगत से अटल आशीर्वाद योजना में घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सरकार इसकी तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है.

Kushal Jethi in Solan
सोलन में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी की प्रेस वार्ता.

By

Published : Feb 2, 2022, 3:08 PM IST

सोलन:जिला सोलन में बुधवार को कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Kushal Jethi in Solan) द्वारा अटल आशीर्वाद योजना के तहत नवजात शिशु और उनकी माताओं को मिलने वाली बेबी केयर किट में हो रहे घोटाले को लेकर सवाल उठाए हैं. जेठी ने कहा कि बेबी केयर किट में नवजात बच्चों और उनकी माताओं को मिलने वाला सामान घटिया क्वालिटी का है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है.

वहीं, जो समान किट में दिया जा रहा है वो अधिक कीमतों (Scam in baby care kit Himachal) पर निजी कंपनी से लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो सामान अटल आशीर्वाद योजना के तहत बेबी केयर किट में नवजात शिशु और उनके माताओं को दिया जा रहा है. वहीं, किट बाजार में कम कीमतों पर उपलब्ध हो रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार उनके मंत्री और अधिकारियों (Kushal Jethi on jairam government) की मिलीभगत से अटल आशीर्वाद योजना में घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सरकार इसकी तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है. जेठी ने कहा कि जो समान बेबी केयर किट में अटल आशीर्वाद योजना के तहत दिया जा रहा है. उसकी कीमत 1074 रुपए है. वहीं, समान भी घटिया किस्म का है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि अगर वहीं सारा सामान ब्रांडेड कम्पनी का बाजार में लिया जाए तो वो आधी कीमतों पर मिल रहा है. जेठी ने कहा कि पिछले 1 साल में अटल आशीर्वाद योजना में किसी भी प्रकार का टेंडर प्रदेश में नहीं हुआ है जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा घोटाले को बढ़ावा दे रही हैं.

कुशल जेठी ने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुप्रयोग कर रही है,जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को भी प्रदेश की भाजपा सरकार रोकने में नाकाम साबित हुई है. कुशल जेठी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी ही पार्टी के लिए कार्यालय की जमीन में हुए घोटाले का आजतक पर्दाफाश नहीं कर पाई है. जिससे ये साफ साबित होता है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी द्वारा RTI के माध्यम से ली गई जानकारी.

जेठी ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बात रखी थी,वहीं अब आरटीआई के जरिये जब उन्होंने जानकारी मांगी तो उसमें ये खुलासा हुआ है किस तरह ऊंची कीमतों पर किट के लिए सामान लिया जा रहा. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नवजात शिशु और उसकी मां को मिलने वाले सामान में हो रहे घोटाले को लेकर पुख्ता जांच करें ताकि इस भ्रष्टाचार को रोका जा सके.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अटल आशीर्वाद योजना का आरम्भ वर्ष 2019 में किया था. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) के द्वारा योजना को शुरू किया गया. पहले इस योजना को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के नाम से जाना जाता था. बाद में इस योजना का नामांकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर किया गया है.

अटल आशीर्वाद योजना के माध्यम से सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला के सफलतापूर्वक प्रसव के बाद उसे व उसके नवजात शिशु हेतु बेबी किट दी जाती है. इस किट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन और मां के लिए वैसलीन समेत 12 वस्तुएं दी जाती हैं. मुफ्त में दी जाने वाली इस बेबी किट की कीमत करीब 1174/- रुपये होती है. योजना का संचालन राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाता है. जिला नोडल अधिकारी के मुफ्त बेबी किट को जिला अस्पताल सहित खंड स्तर के अन्य अस्पतालों में भेजी जाती है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में फिर डोली धरती, चंबा में भूकंप के झटके

ABOUT THE AUTHOR

...view details