हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेरोजगारी को खत्म करने के लिए 14 सितंबर को नौणी में लगाया जाएगा जागरूकता शिविर: पुरुषोत्तम गुलेरिया - भाजपा सोलन मंडल न्यूज

सोलन में भाजपा सोलन मंडल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता की अध्यक्षता खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने की. उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को सोलन के नौणी में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना पर जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह जागरूकता शिविर प्रदेश के नौजवानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जिसके माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जाएगा, ताकि वह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं.

press conference of BJP Mandal in Solan
फोटो.

By

Published : Sep 7, 2021, 4:32 PM IST

सोलन:जिला सोलन में भाजपा सोलन मंडल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता की अध्यक्षता खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने की. उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को सोलन के नौणी में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना पर जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि यह जागरूकता शिविर प्रदेश के नौजवानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जिसके माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जाएगा, ताकि वह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं. खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि नौणी में आयोजित होने वाले जागरूकता शिविर में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे.

इस मौके पर प्रदेश में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ चुके सफल युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है, जो बेरोजगार युवाओं को जागरूक करेंगे और उनके समक्ष अपनी सफलता से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे, ताकि बेरोजगार युवा जो नौकरियों के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. वह अपना व्यवसाय आरंभ कर रोजगार देने वाले बन सकें. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम खादी ग्राम बोर्ड के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है. जिसका मुख्य उदेश्य प्रदेश से बेरोज़गारी को खत्म करना है.

ये भी पढ़ें-जिस लंगर में वीरभद्र सिंह, आचार्य देवव्रत ने बांटा भोजन, भूख के खिलाफ उस अभियान में आड़े आ गए ये नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details