सोलन: शनिवार को एक दिवसीय हिमाचल दौरे पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत का दौरा विवादों भरा रहा. सब्जी मंडी सोलन में एक आढ़ती और उनके बीच हुई बहस का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए सोलन सब्जी मंडी की आढ़ती विक्की चौहान ने बताया कि इस मामले के बाद धमकी मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंडी के अन्य आढ़तियों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि मंडी में राकेश टिकैत के साथ पहुंचे लोग इसमें शामिल हैं, जोकि हिमाचल के पांवटा साहिब से संबंध रखते हैं. उन्होंने इसकी शिकायत पहले से ही पुलिस को दे दी है. यदि उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी राकेश टिकैत की होगी.
आढ़ती विक्की चौहान ने कहा कि वह राकेश टिकैत पर मानहानि का केस करेंगे. विक्की चौहान के अनुसार शिमला में मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने मुझे शराब पीकर नशे में धुत्त बताया है. विक्की चौहान ने कहा कि मैं सुबह 6 बजे मंडी आ जाता हूं. मेरे पास काम के अलावा समय नहीं है.
राकेश टिकैत की गाड़ी मुख्य द्वार पर खड़ी होने के कारण उनकी 8 गाड़ियां प्रवेश नहीं कर पा रही थीं. मंडी में कारोबार का समय सुबह 11 बजे तक है वह समय निकल रहा था. सब्जी मंडी में आने के कारण सेब का कारोबार प्रभावित हुआ. इसके कारण आढ़तियों को ही नहीं बागवानों को भी नुकसान हुआ.
वहीं, आज प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन हिमाचल इकाई के उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि शनिवार को सोलन सब्जी मंडी में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के साथ एक आढ़ती ने बदसलूकी करके प्रदेश के लोगों को शर्मसार किया है.