हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'हिमाचल और गुजरात में AAP को मिल रहे जनसमर्थन से घबरा रही BJP, ईडी व सीबीआई का हो रहा दुरुपयोग'

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर (surjeet singh thakur in solan) ने भाजपा पर ईडी व सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और गुजरात में जिस तरह (surjeet singh thakur on bjp) से आम आदमी पार्टी को समर्थन मिल रहा है उससे घबराकर भाजपा सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर ईडी व सीबीआई की कार्रवाई करवाई जा रही है.

surjeet singh thakur in solan
सोलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर की प्रेस वार्ता

By

Published : Oct 8, 2022, 3:25 PM IST

सोलन:हिमाचल और गुजरात में चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी द्वारा भी लगातार दिल्ली और पंजाब में सत्ता हासिल करने बाद विपक्षी दलों को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर (surjeet singh thakur in solan) ने भाजपा पर ईडी व सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं.

सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और गुजरात में जिस तरह (surjeet singh thakur on bjp) से आम आदमी पार्टी को समर्थन मिल रहा है उससे घबराकर भाजपा सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर ईडी व सीबीआई की कार्रवाई करवाई जा रही है. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता ईमानदार है और वह ईडी व सीबीआई से घबराने वाले नहीं है.

वीडियो.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने यदि 5 सालों में कोई विकास कार्य किए होते तो आज उन्हें घबराने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने घोटालों को छुपाने के लिए इन दिनों कार्य कर रही है और जिस तरह से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हिमाचल और गुजरात की जनता से समर्थन मिल रहा है उससे उनके नेता बौखलाहट में हैं. ऐसे में लगातार आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब के नेताओं पर ईडी व सीबीआई कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-32 वर्षों से भोरंज में भाजपा का एक छत्र राज, अब डॉ. धीमान के बागी तेवरों से बढ़ी उलझन

ABOUT THE AUTHOR

...view details