सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश का हॉट स्पॉट बन चुका जिला सोलन में इन दिनों सबसे ज्यादा कोरोना मामलों की संख्या है. जिला में इस समय 238 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
कोरोना मामले आने के बाद प्रशासन उस जगह को सील कर रहा है. ऐसा ही एक मामला सोलन क्षेत्रीय अस्पताल का सामने आया है. नालागढ़ से एक गर्भवती महिला इलाज के लिए सोलन आई थी, डॉक्टरों ने उसे केएनएच शिमला रेफर किया कर दिया था. मंगलवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद सोलन अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह शनिवार को एक गर्भवती महिला नालागढ़ से इलाज के लिए सोलन आई थी. जहां पर उसे इलाज देने के बाद शिमला रेफर किया गया था. इसके बाद शिमला में बीते सोमवार को इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके चलते प्रशासन ने अब अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, गायनी सेक्शन और लेबर रूम को सील कर दिया है.
50- 60 लोग आए है सम्पर्क में सभी को किया जा रहा है क्वारन्टाइन
डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि बीते शनिवार को यह महिला नालागढ़ से सोलन रेफर की गई थी जिसके बाद रविवार को इसे इलाज के बाद शिमला रेफर किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अब इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर इन्हें क्वारन्टाइन कर रहा है.