सोलनः पंचायती राज संस्थाओं के लिए 19 जनवरी को दूसरे चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 82 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी. डीसी सोलन ने कहा कि द्वितीय चरण में लगभग 1,14,362 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें.
इनमें लगभग 58235 पुरुष और लगभग 56127 महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं. केसी चमन ने कहा कि मतदान सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक होगा. उन्होंने कहा कि विकास खंड नालागढ़ में 19 जनवरी को द्वितीय चरण में 26 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड कुनिहार में 19 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड धर्मपुर में 15 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड सोलन में 13 ग्राम पंचायतों में और विकास खंड कंडाघाट में 09 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.
नालागढ़ में इन पंचायतों में होगा चुनाव
उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में 19 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत भाटियां, बहेड़ी, बगलैहड़, चीलड़, छियाछी, ढांग निहली, ढैला, डोली, घोलोवाल, हरिपुर संडोली, जगतपुर, जगनी, कोईड़ी, क्यार कनैता, लग, लूनस, मलपुर, मस्तानपुरा, नंड, नंदपुर, पंजैहरा, प्लासीकलां, रडियाली, रतवाड़ी, साई और ग्राम पंचायत सुनेड़ में मतदान होगा.
कुनिहारमें 19 जनवरी को यहां होगा चुनाव
उपायुक्त ने कहा कि विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत पलोग, नवगांव, सन्याड़ी मोड़, सूरजपुर, घणागुघाट, हाटकोट, कोठी, मांगल, रौड़ी, दसेरन, बलेरा, बनोह खरड़हट्टी, बातल, कोटली, जघून, मांगू, पट्टा, चंईयाधार और शहरोल में मतदान होगा.