हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में दूसरे चरण में 82 पंचायतों में होगा मतदान, 1 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट - सोलन द्वितीय चरण मतदान

19 जनवरी को दूसरे चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 82 के लिए मतदान होगा. उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि द्वितीय चरण में लगभग 1,14,362 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें. इनमें लगभग 58235 पुरुष और लगभग 56127 महिलाएं हैं.

panchayat election in Solan
panchayat election in Solan

By

Published : Jan 18, 2021, 11:00 PM IST

सोलनः पंचायती राज संस्थाओं के लिए 19 जनवरी को दूसरे चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 82 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी. डीसी सोलन ने कहा कि द्वितीय चरण में लगभग 1,14,362 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें.

इनमें लगभग 58235 पुरुष और लगभग 56127 महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं. केसी चमन ने कहा कि मतदान सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक होगा. उन्होंने कहा कि विकास खंड नालागढ़ में 19 जनवरी को द्वितीय चरण में 26 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड कुनिहार में 19 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड धर्मपुर में 15 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड सोलन में 13 ग्राम पंचायतों में और विकास खंड कंडाघाट में 09 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

नालागढ़ में इन पंचायतों में होगा चुनाव

उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में 19 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत भाटियां, बहेड़ी, बगलैहड़, चीलड़, छियाछी, ढांग निहली, ढैला, डोली, घोलोवाल, हरिपुर संडोली, जगतपुर, जगनी, कोईड़ी, क्यार कनैता, लग, लूनस, मलपुर, मस्तानपुरा, नंड, नंदपुर, पंजैहरा, प्लासीकलां, रडियाली, रतवाड़ी, साई और ग्राम पंचायत सुनेड़ में मतदान होगा.

कुनिहारमें 19 जनवरी को यहां होगा चुनाव

उपायुक्त ने कहा कि विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत पलोग, नवगांव, सन्याड़ी मोड़, सूरजपुर, घणागुघाट, हाटकोट, कोठी, मांगल, रौड़ी, दसेरन, बलेरा, बनोह खरड़हट्टी, बातल, कोटली, जघून, मांगू, पट्टा, चंईयाधार और शहरोल में मतदान होगा.

धर्मपुर में यहां होगा मतदान

केसी चमन ने कहा कि विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत टकसाल, प्राथा, रौड़ी, मंडेसर, केंडोल, बढलग, कालूझंडा, घड़सी, हुड़ंग, बाड़ियां, सनवारा, नाहरी, चम्मों, जगजीतनगर और जाबली में मतदान होगा.

सोलन में 19 जनवरी को यहां होगा चुनाव

उन्होंने कहा कि विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत मशीवर, देवठी, सन्होल, आंजी, अन्हेच, नेरीकलां, पड़ग, शड़याणा, बसाल, पट्टा बरावरी, भारती, चेवा और शमरोड़ में मतदान होगा.

कंडाघाट में इन पंचायतों में होगा चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि द्वितीय चरण में 19 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड की जधाणा, बीशा, हिन्नर, ममलीग, पौधना, मही, चायल, वाकना और सकोड़ी में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG

ABOUT THE AUTHOR

...view details