सोलन: बद्दी नालागढ़ राजमार्ग हिमाचल के सबसे व्यस्त रहने वाले राजमार्गों में से एक है. लेकिन इस राजमार्ग पर सड़क के किनारे खिलौने और अन्य सामान बेचने वाले जगह-जगह पर बैठे हुए हैं.
जिस कारण लोग सामान खरीदने व देखने के लिए सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं और हर रोज जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. इस वजह से बद्दी नालागढ़ राजमार्ग पर आवाजाही ज्यादा होने के कारण कभी भी कोई सड़क हादसा हो सकता है.